वाराणसी , दिसंबर 15 -- नगर निगम वाराणसी द्वारा 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान के तहत शहर के भीतरी क्षेत्रों और व्यस्त स्थानों पर "येलो स्पॉट" अर्थात् खुले में मूत्र त्याग किए जाने वाले चिन्हित स्थानों को समाप्त करने की कार्रवाई तेजी से की जा रही है।
सोमवार को जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 110 येलो स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। निगम के सफाई दल तथा संबंधित अधिकारियों द्वारा इन सभी स्थानों पर यथासमय कार्रवाई की जा रही है। चिन्हित येलो स्पॉट स्थानों पर सौंदर्यीकरण कार्य भी प्रारंभ किया गया है, ताकि उन स्थानों का स्वरूप सुधारा जा सके और पुनः गंदगी फैलने से रोका जा सके।
नगर निगम के सफाई कर्मचारियों एवं स्वच्छता अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों को भी खुले में मूत्र त्याग न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा जागरूकता अभियान चलाने के लिए आईईसी की कुल तीन संस्थाओं को जिम्मेदारी दी गई है। अभियान के दौरान नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना और चेतावनी के प्रावधान लागू किए जा रहे हैं।
नगर निगम वाराणसी का उद्देश्य अपने ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व के इस महानगर को और अधिक स्वच्छ, सुंदर तथा स्वस्थ बनाना है। यह अभियान शहरवासियों के सहयोग से निर्बाध रूप से आगे बढ़ रहा है। नगर निगम सभी नागरिकों से आह्वान करता है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता बनाए रखने और खुले में मूत्र त्याग तथा गंदगी फैलाने को रोकने में अपना पूर्ण सहयोग दें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित