वाराणसी , अक्टूबर 14 -- वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के काजिसराय में चार दिन पहले हुए सड़क हादसे में घायल अस्थाई सफाईकर्मी सत्य प्रकाश (32) की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। नाराज परिजनों और सफाईकर्मियों ने मुआवजे व कार्रवाई की मांग को लेकर शिवपुर थाना क्षेत्र के बड़ा लालपुर में शव सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित