वाराणसी , नवंबर 09 -- उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सिगरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात लहरतारा ओवर ब्रिज के नीचे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक बदमाश को पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश की पहचान बिजनौर निवासी आसिफ हुयी है। वहीं एक अन्य बदमाशों की पहचान जिशान के रूप में हुई है। पुलिस ने इन लोगों के पास से तमंचा बरामद किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित