वाराणसी , नवंबर 15 -- वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी ने शनिवार को सिगरा तिलक मूर्ति से नगर निगम भवन होते हुए भारत सेवाश्रम संघ तक हो रहे मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम अर्बन योजना (सीएम ग्रिड) के अंतर्गत हो रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि कई स्थानों पर कार्य मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा है। इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था अजय बिल्डर्स पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित