वाराणसी , अक्टूबर 17 -- उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने महिला थाना प्रभारी सुमित्रा देवी और महिला कांस्टेबल अर्चना को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

बताया जा रहा है कि एक मामले की जांच के दौरान आरोपी का नाम हटाने के लिए सुमित्रा देवी ने 20 हजार रुपये की मांग की थी। इसकी शिकायत जलालपुर, भदोही निवासी मेराज ने एंटी करप्शन टीम से की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

एंटी करप्शन टीम के अनुसार, मेराज और उसके परिजनों के खिलाफ महिला थाना कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज था, जिसकी जांच सुमित्रा देवी कर रही थीं। मेराज ने खुद को निर्दोष बताते हुए गुरुवार को थाना प्रभारी से मुलाकात की थी। इस दौरान सुमित्रा देवी ने 20 हजार रुपये रिश्वत मांगी और कहा कि 10 हजार रुपये पहले और बाकी 10 हजार रुपये बाद में दे देना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित