वाराणसी , अक्टूबर 29 -- उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बिजली विभाग विद्युत मीटरों में छेड़छाड़ करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
मुख्य अभियन्ता (वितरण) क्षेत्र-प्रथम ने बुधवार को बताया कि रात में डेढ़ हजार स्मार्ट मीटरों की खपत शून्य हो जाती है और दिन में मीटर का उपयोग किया जाता है। ऐसे लोग रात में बाईपास करके बिजली चोरी करते हैं। इस विषय को संज्ञान में लेकर आगे कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होने बताया कि कई उपभोक्ता ऐसे भी हैं, जिनका संयोजन घरेलू श्रेणी में निर्गत है, जबकि वे वाणिज्यिक श्रेणी में प्रयोग करते पाए गए। ऐसे संयोजनों का तत्काल घरेलू श्रेणी से वाणिज्यिक श्रेणी में परिवर्तन कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि मंडल के अधीनस्थ वितरण खंडों के अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को चिह्नित करते हुए विभागीय जांच टीम का गठन कर रात्रि और प्रातःकालीन छापेमारी कराते हुए अनियमितता करने वाले उपभोक्ताओं पर विभागीय नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित