वाराणसी , दिसंबर 6 -- उत्तर प्रदेश के वाराणसी कमिश्नरेट में बांग्लादेशी, रोहिंग्या तथा अन्य संदिग्ध नागरिकों व घुमन्तू व्यक्तियों के सत्यापन के लिए सात दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
शनिवार को अपर पुलिस उपायुक्त (गोमती जोन) वैभव बांगर ने बड़ागांव थाना क्षेत्र के कोईराजपुर में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की स्वयं मौके पर जाकर गहन चेकिंग की और थाना पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस उपायुक्त (गोमती जोन) आकाश पटेल के नेतृत्व में जोन के सभी थानों में विशेष टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में झोपड़ियों, झुग्गी-बस्तियों, फेरी वालों तथा अन्य संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो युक्त विस्तृत विवरण एकत्र कर रही हैं। पहचान-पत्र, पृष्ठभूमि और निवास की वैधता की गहन जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित