वाराणसी , अक्टूबर 26 -- वाराणसी के महमूरगंज स्थित एक नेत्र अस्पताल में इलाज के दौरान सात वर्षीय बच्ची अनाया की मौत के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने संज्ञान में लिया है।
अनाया के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वरिष्ठ अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि उनके द्वारा भेजे गए आवेदन पर एनएचआरसी ने संज्ञान लेते हुए मामले को डायरी संख्या 126752/सीआर /2025 के रूप में दर्ज किया है। आयोग ने इसकी पुष्टि ईमेल के माध्यम से की है।
उन्होंने बताया कि कथित चिकित्सकीय लापरवाही के कारण अनाया रिजवान की मृत्यु 14-15 अक्टूबर की रात को हुई थी। बच्ची की मां आफरीन बानो ने अपने अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी के माध्यम से भेलूपुर थाने में आवेदन देकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज, एनेस्थीसिया रिकॉर्ड और सभी चिकित्सकीय दस्तावेजों को जब्त करने की मांग भी की गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित