वाराणसी , नवंबर 09 -- उत्तर प्रदेश में वाराणसी में पुलिस ने प्रेमिका का गला दबाकर मारने की कोशिश करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को लंका थाना क्षेत्र के मलहिया इलाके में एक गेस्ट हाउस में रविवार को एक युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने दरवाजा तोड़कर युवती को बचा लिया। पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर युवती को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। जांच में पता चला कि युवती के प्रेमी ने ही गला दबाकर मारने की कोशिश की और फिर मौके से भाग गया।

पुलिस के अनुसार, युवती सोनभद्र के पन्नुगंज की रहने वाली है। पड़ोस में ही रहने वाले युवक मनीष कुशवाहा के साथ अंजलि का तीन-चार वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों की शादी के लिए परिजनों की रजामंदी नहीं थी।

दोनों सोनभद्र से भागकर शनिवार को वाराणसी आ गये और एक गेस्ट हाउस ठहरे । युवक को अपनी प्रेमिका पर शक था कि उसका प्रेम प्रसंग कहीं और भी चल रहा है। उसने मौका देखकर अंजलि का शनिवार रात को गला दबा दिया और मरा समझकर खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाया। इसके बाद उसने घटना की जानकारी रविवार सुबह अपने कुछ परिजनों को दी। परिजनों ने स्थानीय ग्राम प्रधान को जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित