वाराणसी , नवंबर 16 -- उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोडीन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप प्रकरण में शनिवार को अंतर्राज्यीय गिरोह के सरगना शुभम जायसवाल और उसके पिता भोला जायसवाल सहित 28 कारोबारियों के खिलाफ कोतवाली में मामले दर्ज किए गए है।
गाजियाबाद पुलिस द्वारा कुछ दिनों पहले प्रतिबंधित कफ सिरप को लेकर बड़े ड्रग रैकेट का खुलासा किया गया था। इस मामले के तार जुड़ते हुए मुख्य आरोपी मैदागिन निवासी शुभम जायसवाल और उसके पिता भोला प्रसाद तक पहुंचे हैं। इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और पुलिस की जांच में पाया गया कि करोड़ों रुपये की प्रतिबंधित कफ सिरप बेची और खरीदी गई। काशी की ही कई दवा दुकानों से लाखों शीशियां सिरप बेची और खरीदी गईं। जिन मेडिकल स्टोर के नाम पर कारोबार हुआ, वे ज्यादातर मौके पर थे ही नहीं। जांच टीम ने फर्जीवाड़े को पकड़ा।
सूत्रों के अनुसार शैली ट्रेडर्स द्वारा 2023 से 2025 के बीच एबट हेल्थकेयर की प्रतिबंधित कफ सिरप खरीदी और बेची गई। जांच में पता चला कि इसका प्रोप्राइटर मैदागिन निवासी भोला जायसवाल और उसके बेटे शुभम जायसवाल के हाथों में था। शुभम के खिलाफ गाजियाबाद में भी मामला दर्ज किया गया है। इन दोनों द्वारा कुछ और फर्में भी संचालित की जा रही थीं। कुछ फर्जी फर्मों को भी प्रतिबंधित सिरप बेची और खरीदी गई।
पुलिस उपायुक्त काशी गौरव बंशवाल ने बताया कि कफ सिरप मामले में पुलिस की टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी हैं। भोला जायसवाल और उसके बेटे शुभम जायसवाल समेत 28 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कर जांच की जा रही है कि किन-किन कारोबारियों द्वारा प्रतिबंधित कफ सिरप बेची और खरीदी गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित