वाराणसी , दिसंबर 03 -- उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बुधवार को प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी मामले में मुख्य सरगना शुभम जायसवाल के सिगरा थाना क्षेत्र स्थित बादशाह बाग कॉलोनी वाले घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पहुंची और नोटिस चस्पा किया। टीम ने परिजनों से भी पूछताछ की।
सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम शुभम जायसवाल के आदमपुर थाना क्षेत्र के प्रहलादघाट स्थित दूसरे आवास पर भी गई थी, लेकिन वहां ताला लगा हुआ था।
प्रवर्तन निदेशालय शुभम जायसवाल, उसके पिता भोला प्रसाद तथा अन्य परिजनों की संपत्तियों का ब्योरा जुटा रहा है। कफ सिरप तस्करी मामले में शुभम जायसवाल का एक बड़ा नेटवर्क जुड़ा हुआ था, जिसके जरिए उसने प्रतिबंधित सिरप के काले कारोबार की जड़ें सोनभद्र, जौनपुर, चंदौली, रांची सहित कई स्थानों पर फैला रखी थीं।
इधर, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि शुभम जायसवाल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद को सोनभद्र पुलिस ने कुछ दिन पहले कोलकाता से गिरफ्तार किया था। मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) भी कर रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित