वाराणसी , अक्टूबर 28 -- उत्तर प्रदेश में वाराणसी के लंका क्षेत्र में पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बीती रात पिकअप वाहन से दो पशु तस्कर डाफी क्षेत्र की ओर जा रहे हैं। ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत घेराबंदी करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में विपिन शर्मा नामक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। भाग रहे उसके साथी अमन यादव को पुलिसकर्मियों ने दौड़कर पकड़ लिया। पिकअप में चार गोवंश मिले, जो जीवित हालत में हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित