वाराणसी , अक्टूबर 18 -- धनतेरस और दीपावली के महापर्व को देखते हुए शनिवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने स्वयं मोटरसाइकिल चलाकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने नदेसर, मिंट हाउस चौराहा, एयर फोर्स चौराहा, राजा बाजार, धौसाबाद मार्केट सहित प्रमुख बाजारों का भ्रमण किया और पुलिस बल को समन्वय के साथ सतर्कता बरतने तथा अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने के निर्देश दिए।

पुलिस आयुक्त ने सर्राफा दुकानों व अन्य प्रतिष्ठानों पर खरीदारी कर रहे नागरिकों से संवाद किया, उन्हें त्योहार की शुभकामनाएं दीं और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने थाना, ट्रैफिक और अग्निशमन अधिकारियों को गश्त, यातायात प्रबंधन और अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित