वाराणसी , अक्टूबर 21 -- उत्तर प्रदेश में वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात पटाखों की चिंगारी से कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई। दमकल की दो गाड़ियों की मदद से अग्निशमन कर्मियों और पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस ने बताया कि ब्रिज एनक्लेव कॉलोनी में स्थित कबाड़ गोदाम में दीपावली के कारण गत्ते के डिब्बे, प्लास्टिक, अखबार समेत तमाम ज्वलनशील सामग्री का भंडारण किया गया था, जिसके कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों ने छतों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित