वाराणसी , अक्टूबर 7 -- वाराणसी में 9 से 18 अक्टूबर तक स्वदेशी मेला बेनियाबाग स्थित राजनारायण स्मारक पार्क में होगा। इस आयोजन का उद्देश्य हस्तशिल्पियों, कारीगरों और उद्यमियों द्वारा स्थानीय स्तर पर निर्मित उत्पादों का विपणन करना तथा दीपावली के महापर्व के अवसर पर आम जनमानस को स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी का अवसर प्रदान करना है।
उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र के अनुसार इस स्वदेशी मेले में उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, माटी कला बोर्ड, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, रेशम विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, डूडा, खादी ग्रामोद्योग आयोग, एमएसएमई भारत सरकार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, वित्तपोषित इकाइयों, स्वयं सहायता समूहों व अन्य उत्पादकों द्वारा स्टॉल प्रदर्शित किए जाएंगे।
मेला प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा। इसके अतिरिक्त, मेले की अवधि में प्रतिदिन सायं 6:30 से आठ बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित