वाराणसी , जनवरी 24 -- वाराणसी में कैंट थाना क्षेत्र के सेंट्रल जेल रोड स्थित पॉश कॉलोनी कुंज विहार के एक मकान में शनिवार को कैंट थाना पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप-2 (एसओजी-2) की टीम ने छापेमारी कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। मौके से चार महिलाओं और एक पुरुष को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

सहायक पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) अपूर्वा पांडेय ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर सूचना मिली थी कि इस कॉलोनी के एक मकान में काफी दिनों से अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। यहां लड़कियां अक्सर संदिग्ध तरीके से आती-जाती रहती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित