वाराणसी , अक्टूबर 13 -- वाराणसी की भेलूपुर पुलिस ने रविवार शाम महमूरगंज क्षेत्र में बनारस स्टेशन के सामने स्थित एक होटल पर छापेमारी कर देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस दौरान होटल के सह-संचालक, एक ग्राहक और दो युवतियों को हिरासत में लिया गया।
एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि महमूरगंज क्षेत्र में हेवन इन होटल में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जहां कमरों से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। साथ ही, होटल के सह-संचालक, एक ग्राहक और दो युवतियों को हिरासत में लिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित