वाराणसी , अक्टूबर 13 -- वाराणसी के दालमंडी मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। रविवार देर रात करीब 11 बजे लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की टीम ने मुनादी के साथ मकानों और दुकानों पर नोटिस चस्पा किया। जुलाई माह में उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने इस कार्य को मंजूरी दी थी।

लोक निर्माण विभाग ने नाप-जोख का कार्य लगभग पूरा कर लिया है। इस परियोजना से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी। 650 मीटर लंबे इस मार्ग को लगभग 15 मीटर चौड़ा किया जाएगा। वर्तमान में दालमंडी मार्ग कुछ स्थानों पर मात्र तीन से चार मीटर चौड़ा है, जिसके कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण पर 215.88 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित