वाराणसी , अक्टूबर 16 -- दीपावली और छठ जैसे महापर्व नजदीक हैं। ऐसे में गंगा घाटों पर जमा मिट्टी स्थानीय लोगों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है।

गुरुवार को अपर नगर आयुक्त ने बताया कि इस वर्ष गंगा नदी के जलस्तर में कई बार वृद्धि होने के कारण घाटों की सफाई में थोड़ा विलंब हुआ। नगर निगम ने घाट सफाई के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली है और 18 ठेकेदारों के साथ 73 पंपों की मदद से बाढ़ का पानी उतरने के बाद युद्धस्तर पर अभियान चलाकर घाटों पर जमी मिट्टी (गाद) को हटाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित