वाराणसी, सितंबर 30 -- वाराणसी के चितईपुर क्षेत्र में मंगलवार को कंदवा तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान हौसला पटेल (55) निवासी ग्राम घमहापुर थाना मंडुआडीह के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, हौसला पटेल मंगलवार तड़के घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। ग्रामीणों ने खोजबीन की तो पता चला कि वे गांव के तालाब में डूब गए। मृतक की पत्नी मीरा देवी ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

मृतक के परिवार में पांच बेटियां और एक बेटा है। बेटा किशन पटेल (16) और बेटी रेखा पटेल (24) अविवाहित हैं, जबकि अन्य बच्चों की शादी हो चुकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित