वाराणसी, 27 सितंबर ( वार्ता ) उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के राजातालाब क्षेत्र के मातलदेई क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने की अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाने वाले युवक को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। वायरल वीडियो की जांच में पता चला कि यह वीडियो किसी अन्य स्थान का पुराना था।पुलिस के अनुसार, 20 वर्षीय गोलू पटेल ने इस वीडियो को अपने क्षेत्र का बताकर सोशल मीडिया पर साझा किया था, जिससे अफवाह फैली। पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में उसके खिलाफ कार्रवाई की।गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त गोलू पटेल ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में ऐसी हरकत न दोहराने का आश्वासन दिया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि फर्जी वीडियो या जानकारी फैलाना गंभीर अपराध है, जो समाज में अराजकता और भ्रम पैदा करता है।पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अफवाहें न फैलाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी होने पर तत्काल डायल 112 या नजदीकी थाने पर दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित