वाराणसी , अक्टूबर 17 -- जुमे की नमाज़ और धनतेरस, अन्नकूट एवं दीपावली को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और यातायात व्यवस्था के निरीक्षण के लिए शुक्रवार को अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीना ने स्थलीय निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि ड्रोन कैमरों, सीसीटीवी कैमरों और वॉच टावरों के माध्यम से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर निरंतर निगरानी की जाए।
त्योहारों के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों, धार्मिक स्थलों, बाजारों और प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। प्रत्येक थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि वे नियमित पैदल गश्त, मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग और नाइट डॉमिनेशन के माध्यम से अपराध एवं अव्यवस्था पर पूर्ण नियंत्रण बनाए रखें। किसी भी प्रकार की अफवाह, आपसी विवाद या असामाजिक गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई करने और सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट या अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित