वाराणसी , अक्टूबर 21 -- उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र में सोमवार देर रात जुआ खेलने को लेकर हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट और उपद्रव में तब्दील हो गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक की बाइक को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया और पुलिसकर्मियों पर ईंट-पत्थरों से हमला किया। इस घटना में पुलिस ने चार उपद्रवियों को हिरासत में लिया है और अन्य की पहचान की जा रही है।
मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि वनवासी और हरिजन समुदाय के कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। इसी दौरान पैसे को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया, जो मारपीट तक पहुंच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उपद्रवियों ने उप निरीक्षक की बाइक को आग लगा दी और पुलिस टीम पर पथराव किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित