वाराणसी , नवंबर 19 -- उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर में बुधवार को पुलिस ने एक जिम के नीचे बने गोदाम में छापा मारकर भारी मात्रा में कोडीन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया।

मौके पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम जांच कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन प्रमोद कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया संजीव शर्मा और थानाध्यक्ष रोहनिया राजू सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने यह छापेमारी की। बरामद प्रतिबंधित सिरप की बाजार कीमत लगभग एक से डेढ़ करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले एक ट्रक से कुछ सामान उतरते हुए स्थानीय लोगों ने देखा था जिसे बाद में इसी जिम के नीचे बने गोदाम में रख दिया गया। गोदाम किसी महिला प्रधान के पति का बताया जा रहा है। मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

वाराणसी में इन दिनों कोडीन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी और बिक्री के खिलाफ पुलिस की बड़ी मुहिम चल रही है। हाल ही में कोतवाली थाने में भी इस संबंध में 28 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस और ड्रग विभाग की टीमें लगातार ऐसे तस्करों और खरीदारों पर नकेल कसने में जुटी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित