वाराणसी , अक्टूबर 12 -- वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोजवा इलाके में शनिवार को एक गर्ल्स हॉस्टल में जेईई की तैयारी कर रही 18 वर्षीय छात्रा खुशी सिंह ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

पुलिस के अनुसार, मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। खुशी सिंह मूल रूप से गाजीपुर की रहने वाली थी और हॉस्टल में रहकर जेईई की तैयारी कर रही थी। बताया जा रहा है कि उसकी सहेली ने बाथरूम का दरवाजा कई बार खटखटाया, लेकिन जवाब न मिलने पर उसने हॉस्टल वॉर्डन को सूचित किया। इसके बाद वॉर्डन ने पुलिस को जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित