वाराणसी , अक्टूबर 27 -- धार्मिक नगरी काशी में छठ महापर्व के लिए सड़कों से लेकर गंगा घाटों तक व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। गंगा घाटों पर एनडीआरएफ, जल पुलिस, पीएसी और गोताखोरों की तैनाती की गई है। साथ ही, गहरे पानी से सुरक्षा के लिए गंगा में वाटर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि छठ पर्व के मद्देनजर गंगा घाटों का व्यापक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुविधाओं से संबंधित तैयारियों को सुनिश्चित किया गया है। नमो घाट, अस्सी घाट से लेकर रविदास घाट तक पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और उपस्थित श्रद्धालुओं से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित