वाराणसी , दिसंबर 9 -- उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बांग्लादेशी एवं रोहिंग्या घुसपैठियों की धरपकड़ के लिए चलाया जा रहा चेकिंग अभियान लगातार तेज किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार शाम सिगरा थाना क्षेत्र की झुग्गी-झोपड़ियों में अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) टी. सरवणन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दर्जनों लोगों के दस्तावेजों की जांच की। इनमें अधिकांश लोग पश्चिम बंगाल के बीरभूमि जिले के रहने वाले हैं।

अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) टी. सरवणन ने मंगलवार को बताया कि सभी संदिग्धों के दस्तावेज एकत्र कर लिए गए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये लोग चार-पांच वर्षों से काशी में रह रहे हैं। यह जांच की जा रही है कि इन्हें यहां ठहराने में किसने मदद की और उसका उद्देश्य क्या था। सभी व्यक्तियों का सत्यापन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित