वाराणसी , अक्टूबर 23 -- नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव पी. गुरुप्रसाद ने गुरुवार को नमो घाट से सामने घाट तक छठ पूजा की तैयारियों का निरीक्षण किया।
उन्होंने घाटों पर जमी गाद (सिल्ट) की सफाई के लिए वर्तमान में लगे 73 पंपों की संख्या बढ़ाकर 150 पंप मशीनें स्थापित करने का निर्देश दिया, ताकि सफाई कार्य शीघ्र पूरा हो सके। साथ ही, प्रत्येक घाट पर 10 कर्मचारियों की टीम गठित कर सफाई कार्य संचालित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान महापौर अशोक कुमार तिवारी, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। प्रमुख सचिव ने निर्देश दिया कि जहां कहीं ऊबड़-खाबड़ सतह हो, उसे आज रात तक समतल कर दिया जाए और जहां घास हो, उसे तत्काल साफ किया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी घाट पर सीवर जाम की समस्या न हो। इसके लिए जल निगम को तत्काल जांच करने के निर्देश दिए गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित