वाराणसी , नवंबर 10 -- उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के रामनगर क्षेत्र में ग्राम प्रधान से बदसलूकी के आरोपियों की गिरफ्तारी से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इस घटना में दरोगा समेत आठ लोग घायल हो गये जबकि पुलिस वाहनो को भी नुकसान पहुंचा। पुलिस ने इस मामले में 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सुल्तानपुर गांव में रविवार सुबह विशेष मौर्य के परिजन ग्राम प्रधान रितु देवी के घर ट्यूबवेल में जलापूर्ति न होने की शिकायत लेकर गए थे। प्रधान प्रतिनिधि की ओर से कहा गया कि कुछ स्थानों पर लीकेज की समस्या है। जलापूर्ति शुरू करने पर लोगों के घरों में लीकेज की वजह से दूषित पानी जाएगा। मिस्त्री को बुलाया गया है, जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा। इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया और नौबत मारपीट तक आ गई। धक्का-मुक्की में ग्राम प्रधान रितु देवी को हल्की चोट आई। प्रधान की तहरीर पर विशेष मौर्य, रोहित समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के विरोध में विशेष मौर्य के समर्थकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। रात होते-होते मामला बढ़ता देख कई थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। रात करीब साढ़े आठ बजे भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें दरोगा पंकज पांडेय, हेड कांस्टेबल जगदीश कुमार, कांस्टेबल गौरव मिश्रा समेत कुछ राहगीर भी घायल हो गए। पुलिस वाहन समेत कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

पुलिस उपायुक्त गौरव बंशवाल ने बताया कि रविवार रात ग्रामीणों ने पथराव किया। कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। तीस से ज्यादा आरोपियों को देर रात तक गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकियों की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित