वाराणसी , नवंबर 4 -- वाराणसी के मीर घाट पर मंगलवार को गंगा स्नान के दौरान अचानक से डूब रहे 85 वर्षीय वृद्ध श्रद्धालु को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने बचा लिया।
धार्मिक नगरी काशी में देव दीपावली से पहले हजारों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक काशी पहुंचने लगे हैं। सबसे अधिक भीड़ गंगा घाटों पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की हो रही है। सुरक्षा को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं।
एनडीआरएफ टीम के अनुसार, बुजुर्ग श्रद्धालु मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले से आए थे। गंगा की लहरों में स्नान के दौरान वे बह गए और डूबने लगे। उसी समय गंगा नदी में गश्त लगा रहे एनडीआरएफ बचाव कार्मिकों ने डूब रहे वृद्ध को अपने जीवन की रक्षा के लिए संघर्ष करते देखा और उनके जीवन को संकट में देखते हुए तत्काल प्रतिक्रिया की। उन्होंने अपनी नावों को उनके पास ले जाकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला और मीर घाट पर पहुंचाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित