वाराणसी , अक्टूबर 30 -- धार्मिक नगरी काशी में रोज सैकड़ों पर्यटक गंगा आरती और काशी दर्शन के लिए आते हैं। नमो घाट पर गंगा आरती देखकर लौट रहे पर्यटकों के साथ बदसलूकी करने वाले दो अभियुक्तों को आदमपुर पुलिस ने गुरुवार को नमो घाट से गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम नमो घाट पर गंगा आरती देखने आए पर्यटकों के साथ पार्किंग की व्यवस्था में लगे लोगों ने गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद और बदसलूकी की। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित