वाराणसी , नवंबर 13 -- दिल्ली में लाल किले के पास कार में हुए ब्लास्ट के बाद धार्मिक नगरी काशी की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। गुरुवार को रविदास घाट के सामने बीच गंगा में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के कमांडो और एनडीआरएफ के जवानों द्वारा मॉक ड्रिल किया जा रहा है।

क्रूज को चारों ओर से जवानों ने घेर लिया है। क्रूज पर कोई आपातकालीन स्थिति आती है, तो उससे कैसे निपटा जाए, इसकी तैयारी की जा रही है।

पुलिस द्वारा घाटों पर अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। यह बस एक अभ्यास है।

घाट किनारे के विभिन्न इलाकों में आज एनएसजी की टीम प्रशिक्षण और रिहर्सल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित