वाराणसी , जनवरी 9 -- धार्मिक नगरी वाराणसी में घने कोहरे के बाद शुक्रवार को धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली है। काशी घूमने आए पर्यटकों और श्रद्धालुओं को मौसम खूब भा रहा है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार चार से पांच किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बहने वाली हवाओं ने शीत लहर का भरपूर अहसास कराया है। अगले दो से तीन दिनों में ठंड और बढ़ने के आसार हैं। जिले में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की वजह से गलन तेजी से बढ़ गई है। पछुआ हवाओं की वजह से शाम को घना कोहरा छा सकता है। फिलहाल शाम चार से पांच बजे तक आसमान में धूप खिली रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित