वाराणसी , अक्टूबर 28 -- धार्मिक नगरी काशी में किन्नरों ने भारतीय सेना के वीर जवानों, सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों तथा देश की सुख-समृद्धि और मंगल कामना के लिए छठ पूजा की।
ढोल-नगाड़ों की थाप पर व्रती किन्नरों के साथ कई अन्य किन्नर नाचते-गाते पहुंचे। किन्नरों का कहना था कि ईश्वर की आराधना का हक सभी को है। पिछले कई वर्षों से हम छठ महापर्व बड़ी धूमधाम से मनाते आ रहे हैं।
फुलवरिया स्थित वरुणा घाट पर पहुंची व्रती किन्नर रूबी ने बताया कि हमने छठ मईया का व्रत भारतीय सेना के वीर जवानों, समाज की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों तथा देश की तरक्की, सुख-समृद्धि की कामना से किया। समाज में मान्यता है कि किन्नरों की दुआएं हर बला को टाल देती हैं। अंशिका ने बताया कि यजमानों की वजह से हमारी रोजी-रोटी चलती है। उनके परिवारों के लिए भी छठी मईया से प्रार्थना की गई। छठ महापर्व हमें जिंदगी जीने की ताकत देता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित