वाराणसी , जनवरी 11 -- उत्तर प्रदेश में वाराणसी के राजेन्द्र घाट पर रविवार को गंगा में स्नान कर रही युवती को एनडीआरएफ के जवानो ने डूबने से बचा लिया।
दरअसल, प्रयागराज में माघ मेला शुरू होने के बाद से ही धार्मिक नगरी काशी में इन दिनों श्रद्धालुओं की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। गंगा घाटों पर स्नान करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। इसी क्रम में रविवार को राजेंद्र घाट पर गंगा के पवित्र जल में स्नान कर रही सिगरा निवासी 25 वर्षीय महिला श्रद्धालु अचानक असंतुलित होकर गंगा के गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं।
उसी समय राजेंद्र घाट पर पिकेट ड्यूटी पर तैनात एनडीआरएफ (11वीं वाहिनी, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) के जवानों ने महिला को संकट में फंसा देखा और बिना एक पल गंवाए त्वरित कार्रवाई करते हुए गहरे जल में छलांग लगा दी। इसके बाद उन्होंने महिला को सुरक्षित बाहर निकालकर घाट पर पहुंचाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित