नयी दिल्ली , जनवरी 11 -- कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज की आलोचना करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार सवालों से डरती है इसलिए लाठीचार्ज करती है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने छात्रों पर लाठीचार्ज को भाजपा सरकार का डर करार दिया और कहा कि मनरेगा खत्म करने के खिलाफ प्रदर्शनकारी छात्रों पर प्रहार करना डबल इंजन सरकार की कमजोरी का प्रतीक है।

उन्होंने कहा "एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में छात्रों ने मनरेगा बचाओ संग्राम मार्च निकाला। यह एक पूरी तरह शांतिपूर्ण और संवैधानिक अधिकारों के तहत किया गया लोकतांत्रिक प्रदर्शन था लेकिन योगी-मोदी की डबल-इंजन सरकार को सवालों से इतनी घबराहट है कि उसने पुलिस के ज़रिये बेरहमी से लाठीचार्ज करा दिया।"गौरतलब है कि मनरेगा के खिलाफ कांग्रेस के 45 दिन तक चलने वाले 'मनरेगा बचाओ संग्राम' के दूसरे दिनवाराणसी में एनएसयूआई के छात्रों ने प्रदर्शन किया लेकिन पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर वरुण चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। छात्रों का आरोप है कि उनके शांतिपूर्ण प्रदर्शन को बर्बरतापूर्वक कुचला गया है जिसमें कई छात्र घायल हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित