वाराणसी , नवंबर 19 -- भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को मैदागिन स्थित राजीव भवन में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में दुर्गा सप्तशती का विशेष पूर्णाहुति युक्त दिव्य पाठ आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी, महानगर कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक तथा वार्ड स्तरीय पदाधिकारी, वरिष्ठजन और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने स्व. इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके अद्वितीय योगदान को नमन किया।
जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल ने कहा कि इंदिरा गांधी वह शक्ति थी जिन्होंने संकटों से जूझते भारत को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। वे केवल एक राजनीतिक व्यक्तित्व नहीं, बल्कि भारत की दृढ़ता, संकल्प, अनुशासन और अदम्य साहस की जीवंत प्रतिमूर्ति थीं। उस दौर में जब विश्व राजनीति उथल-पुथल से गुजर रही थी इंदिरा जी ने देश को स्थिरता, दिशा और अंतरराष्ट्रीय सम्मान दिलाया। बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में उनके साहसिक व निर्णायक नेतृत्व ने इतिहास रच दिया।
महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि इंदिरा जी का नेतृत्व ऐसा पर्वत था, जिस पर कठिन से कठिन परिस्थितियां भी प्रभाव नहीं डाल पाती थीं। उनके नेतृत्व में भारत ने विश्व मंच पर एक मजबूत, आत्मविश्वासी और निर्णायक आवाज प्राप्त की। उन्होंने अन्याय, आंतरिक चुनौतियों एवं बाहरी दबावों के आगे कभी सिर नहीं झुकाया। नारी शक्ति, राष्ट्रीय सुरक्षा, वंचितों के अधिकार एवं वैज्ञानिक प्रगति हर क्षेत्र में इंदिरा जी ने जो दिशा दी, वह आज भी प्रेरणा-स्रोत बनी हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित