वाराणसी , अक्तूबर 08 -- वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के आशापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बुधवार को एक अज्ञात महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान के कार्रवाई में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार, मृतक महिला की पहचान के लिए आस पास के थाना में फोटो भेजी जा रही है। स्थानीय लोगों से घटना संबंधित जानकारी इकठ्ठा किया जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें महिला की पहचान के बारे में कोई जानकारी हो, तो वे थाने से संपर्क करें।

वहीं स्थानीय लोगों ने लापरवाही का भी आरोप लगाया। उनका कहना है कि क्रॉसिंग के आस पास आगे की रेलिंग क्षतिग्रस्त है। जिसकी वजह से लोग आवाजाही करते है। रेलिंग को ठीक किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित