वाराणसी , अक्टूबर 19 -- उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लंका पुलिस ने व्यापारियों से सात करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने वाले शरद भार्गव को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल ने रविवार को बताया कि लंका निवासी शरद भार्गव के खिलाफ वाराणसी के विभिन्न थानों में सात करोड़ रुपये से अधिक की ठगी के मामले दर्ज हैं। लंका थाने में भी उनके खिलाफ पहले से मुकदमा दर्ज है। पुलिस को सूचना मिली थी कि वाराणसी में ठगी करने के बाद शरद भार्गव सोनीपत, हरियाणा में छिपा हुआ है।
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार को बताए गए पते पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। शरद भार्गव ने ठगी के लिए एक संगठित गिरोह बना रखा था। इस गैरकानूनी कारोबार में उनकी पत्नी ऋचा भार्गव भी शामिल है, जो वर्तमान में फरार है। पुलिस ने बताया कि शरद भार्गव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और उसकी संपत्ति कुर्क की जाएगी। उसने ज्यादातर धोखाधड़ी प्रॉपर्टी में निवेश के नाम पर की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित