वाराणसी , नवंबर 19 -- उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस ने बुधवार को कचहरी परिसर में व्यापक तलाशी एवं जांच अभियान चलाया है।

दिल्ली में लाल किले के पास हाल ही में कार में हुए विस्फोट के बाद धार्मिक नगरी काशी में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है।

वाराणसी पुलिस ने आज वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की टीम के साथ कचहरी परिसर में व्यापक तलाशी एवं जांच अभियान चलाया।

सहायक पुलिस आयुक्त (कैंट) नितिन तनेजा ने बताया कि कचहरी परिसर के सभी पांच गेटों पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) से ही प्रवेश एवं निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर तथा बैग स्कैनर से भी गहन जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित