वाराणसी , अक्टूबर 4 -- वाराणसी जिले ने स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) और आरोग्य मंदिरों पर 24 घंटे के भीतर 1,02,446 महिलाओं की स्तन कैंसर जांच पूरी की गई।

यह उपलब्धि 29 सितंबर को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के मार्गदर्शन और मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा हासिल की गई। इस उपलब्धि को इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने मान्यता देते हुए आधिकारिक प्रमाणपत्र प्रदान किया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने शनिवार को बताया कि यह पहल महिलाओं के स्वास्थ्य संरक्षण और जागरूकता की दिशा में एक मील का पत्थर है। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं में स्तन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की समय पर पहचान और उपचार के लिए जागरूकता बढ़ाना है। बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों, स्वयंसेवकों और आम नागरिकों की भागीदारी ने इस रिकॉर्ड को संभव बनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित