वाराणसी , दिसंबर 31 -- वाराणसी नगर निगम शहर में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों को लेकर पूरी तरह सख्त है। इस क्रम में नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के निर्देश पर निगम की टीम ने बुधवार को संकुलधारा व डोमरी क्षेत्र में अवैध अस्थायी कब्जों को जमींदोज कर दिया।
सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने संकुलधारा पोखरे के समीप बंजर जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए अस्थायी अतिक्रमण को ध्वस्त कर सरकारी भूमि खाली कराई गई। अस्थायी अतिक्रमण को खाली करने के लिए निगम ने एक सप्ताह का समय दिया था। नोटिस की तामील के बाद निगम ने कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान अस्थायी अतिक्रमण खाली मिला।
इसी क्रम में निगम की टीम ने डोमरी के आराजी नंबर 310 की सरकारी जमीन पर सलारपुर के एक व्यक्ति द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माण को भी ढहा दिया गया। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि इस भूमि का मामला अभी उपजिलाधिकारी के समक्ष विचाराधीन है, इसके बावजूद यहां पक्का निर्माण कराया जा रहा था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित