वाराणसी , दिसंबर 25 -- वाराणसी नगर निगम द्वारा अवैध कब्जे वाली संपत्तियों को मुक्त कराने के लिए पिछले दो वर्षों से लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
गुरुवार को सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 1140 बिस्वा सरकारी जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त कराया जा चुका है। मुक्त कराई गई इन जमीनों की कुल बाजार दर करीब 58 अरब रुपये आंकी गई है।
निगम प्रशासन इन जमीनों का उपयोग जनसुविधाओं तथा राजस्व वृद्धि के प्रोजेक्ट्स में करने की योजना बना रहा है। सड़क पर पार्किंग करने वाले मॉल और स्कूलों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी है। मॉल व स्कूलों को नोटिस भेजकर जमीन खाली कराने के साथ ही निगम ने सड़कों पर होने वाले अतिक्रमण के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है।
श्री यादव ने बताया कि आईपी मॉल, जुडियो शोरूम और डालिम्स सनबीम स्कूल को कड़ी चेतावनी के साथ नोटिस जारी किया गया है। निगम की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि ये संस्थान अपने आगंतुकों और छात्रों के वाहनों की पार्किंग परिसर के अंदर ही सुनिश्चित करें। यदि भविष्य में इन संस्थानों के बाहर सड़क या फुटपाथ पर वाहन खड़े पाए गए, तो न केवल भारी अर्थदंड वसूला जाएगा, बल्कि संबंधित संस्थान के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित