वाराणसी , अक्टूबर 9 -- वाराणसी में गुरुवार को एंटी करप्शन यूनिट की टीम ने नगर निगम के सुपरवाइजर रामचंदर को सफाईकर्मी महेंद्र से चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। रिश्वत के नोट बरामद कर लंका थाने में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एंटी करप्शन टीम के अनुसार, चंदौली निवासी रामचंदर पिछले दस वर्षों से आउटसोर्सिंग के तहत सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत है। रेवड़ी चौकी का सुपरवाइजर रामचंदर, महेंद्र से लगातार रुपये की मांग कर रहा था। उसने जुलाई और अगस्त माह के लिए चार हजार रुपए की मांग की थी और धमकी दी थी कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो उसकी हाजिरी नहीं लगाई जाएगी और वेतन रोका जाएगा।
शिकायतकर्ता महेंद्र ने बताया कि उसे सात से आठ हजार रुपए मासिक वेतन मिलता है, जिसमें से सुपरवाइजर पैसे की मांग कर रहा था। योजना के तहत आज भेलूपुर चौराहे के पास महेंद्र ने सुपरवाइजर को रिश्वत के चार हजार रुपए देने के लिए बुलाया। जैसे ही रामचंदर ने रुपए लिए, एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित