वाराणसी , अक्टूबर 12 -- उत्तर प्रदेश के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी दक्षिण में 1.33 करोड़ रुपए की लागत वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इसमें कोनिया वार्ड में गली निर्माण कार्य भी शामिल है, जिसके तहत क्षेत्र की सभी बाहरी एवं आंतरिक गलियों में स्मार्ट टाइल्स लगाने का कार्य किया जाएगा। पुरानी टाइल्स को हटाकर पीसीसी (प्लेन सीमेंट कंक्रीट) करने के बाद स्मार्ट टाइल्स लगाई जाएंगी।

साथ ही, आवश्यकतानुसार कुछ स्थानों पर इंटरलॉकिंग कार्य भी कराया जाएगा। कोनिया क्षेत्र में हर साल बाढ़ की समस्या उत्पन्न होती है, जिसके कारण वार्ड का अधिकांश हिस्सा जलमग्न हो जाता है और मार्गों पर लगी टाइल्स क्षतिग्रस्त हो जाती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित