वाराणसी , दिसंबर 29 -- उत्तर प्रदेश में वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में स्थित सीर गोवर्धनपुर स्थित रविदास मंदिर परिसर में सोमवार को आग लग गई।

श्रद्धालुओं को तत्काल मंदिर प्रशासन द्वारा परिसर से बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) गौरव कुमार ने बताया कि सुबह रविदास मंदिर परिसर में पीछे के कमरे में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी। मंदिर प्रशासन की ओर से पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल आग पर काबू पाने का कार्य शुरू कर दिया। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित