वाराणसी , नवंबर 12 -- वाराणसी की रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम ने मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन पहुंचकर ट्रेन की बोगी में सवार 15 बच्चों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया और तीन को गिरफ्तार भी किया। बताया जा रहा है कि इन बच्चों को तस्कर राजकोट में बाल श्रम के लिए ले जा रहे थे। सभी बच्चों को कैंट रेलवे स्टेशन पर उतारा गया।

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को सूचना मिली थी कि ट्रेन संख्या 15636 ओखा एक्सप्रेस से पंद्रह बच्चों को बक्सर से राजकोट ले जाया जा रहा है। सूचना पर टीम पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन पर पहले से ही मौजूद थी। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही जनरल बोगी में तलाशी ली गई तो बच्चों को सुरक्षित बचाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित