वाराणसी , अक्टूबर 26 -- उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 31 अक्टूबर को धार्मिक नगरी काशी आएंगे।

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने रविवार को दोनों नेताओं के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर श्री काशी नाटकोटि क्षेत्रम् का निरीक्षण किया।

श्री काशी नाटकोटि के अध्यक्ष एल. नारायणन ने बताया कि इसी दिन शाम पांच बजे सिगरा-रथयात्रा मार्ग पर स्थित नवनिर्मित धर्मशाला का लोकार्पण श्री राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री योगी के हाथों प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि इस समारोह में उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के साथ-साथ दक्षिण भारत से कई गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे। इस धर्मशाला का शिलान्यास अप्रैल 2024 में किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित