, Nov. 13 -- नई दिल्ली 13 नवंबर वार्ता वायु सेना को पहला स्वदेशी मालवाहक विमान सी 295 अगले वर्ष मिलने की उम्मीद है।
भारत की टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स इस विमान को स्पेन की कंपनी एयरबस के साथ मिलकर वडोदरा में बना रही है।
भारत और स्पेन के अधिकारियों के बीच गुरुवार को यहां हुई आठवीं विदेश कार्यालय परामर्श बैठकमें इसकी पुष्टि की गई।
बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) सिबी जॉर्ज ने किया और स्पेन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व स्पेन के विदेश मंत्रालय, यूरोपीय संघ और सहयोग मंत्रालय के विदेश एवं वैश्विक मामलों के सचिव डिएगो मार्टिनेज बेलियो ने किया।
विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक वक्तव्य में बताया कि चर्चा के दौरान, दोनों प्रतिनिधिमंडलों ने राजनीतिक, आर्थिक और वाणिज्यिक, बुनियादी ढाँचा, रेलवे, रक्षा और सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सांस्कृतिक, पर्यटन और लोगों के बीच संबंधों सहित द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण आयाम की समीक्षा की। दोनों पक्षों ने प्रमुख द्विपक्षीय "मेक इन इंडिया" सी-295 परियोजना में प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। इस परियोजना का पहला विमान अगले वर्ष वडोदरा स्थित असेंबली लाइन संयंत्र से तैयार होने की उम्मीद है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित