नयी दिल्ली , अक्टूबर 08 -- भारतीय वायु सेना की 93वीं वर्षगांठ पर बुधवार को हिंडन वायु सेना स्टेशन पर एक भव्य परेड का आयोजन किया गया और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह ने इसका निरीक्षण किया तथा सलामी ली। परेड की शुरुआत गौरव, एकता, शक्ति और सैन्य भावना के प्रतीक राष्ट्रपति ध्वज की मार्चिंग के साथ हुई।

तीन एमआई-17 वी हेलीकॉप्टरों ने वायु सेना प्रमुख को उनके आगमन पर 'ध्वज' स्वरूप में राष्ट्रीय ध्वज, भारतीय वायु सेना ध्वज और ऑपरेशन सिंदूर ध्वज के साथ हवाई सलामी दी गई।

ग्रुप कैप्टन चेतन प्रदीप देशपांडे ने परेड का नेतृत्व किया। वायु सेना बैंड की देशभक्ति धुनों की लय पर वायु योद्धाओं के सटीक और ऊर्जावान कदमों ने समा बांध दिया। इस अवसर पर वायु सेना प्रमुख ने वायु योद्धाओं को विभिन्न श्रेणियों में कुल 97 पदक और छह यूनिट प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया।

एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह ने वायु यौद्धाओं को संबोधित करते हुए भारतीय वायु सेना की साधारण शुरुआत से लेकर 'दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायु सेना' बनने तक की असाधारण यात्रा पर प्रकाश डाला और कहा कि यह सटीकता तथा गति के साथ सैन्य अभियानों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में सक्षम है।

उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायु सेना के प्रदर्शन को उसके पराक्रम का प्रमाण बताया जिसमें साहसिक और सटीक हमलों ने राष्ट्रीय चेतना में आक्रामक हवाई हमलों की कार्रवाई को फिर से स्थापित किया। वायु सेना प्रमुख ने स्वदेशी रूप से एकीकृत हथियारों पर भारतीय वायु सेना का भरोसा जताया। वायु सेना प्रमुख ने " जैसे हम लड़ते हैं वैसे ही प्रशिक्षण लें" के सिद्धांत पर आधारित प्रशिक्षण और योजना के प्रति अपने दृष्टिकोण का हवाला देते हुए नवाचार और अनुकूलन के प्रति भारतीय वायु सेना की प्रतिबद्धता पर भी ज़ोर दिया।

आयोजन स्थल पर नवाचार प्रदर्शनी - प्रतिभा का प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जहां वायु सेना की विभिन्न इकाइयों के वायु योद्धाओं द्वारा कल्पित विचारों और समाधानों को प्रदर्शित किया गया।

समारोह में हेरिटेज फ्लाइट का शानदार हवाई प्रदर्शन भी शामिल था जो इस आयोजन का मुख्य आकर्षण था। इस प्रदर्शन में ऐतिहासिक 'टाइगर मोथ' और 'एचटी 2' विमानों का संयोजन था, जिसके बाद विंटेज 'हार्वर्ड' विमान का एकल प्रदर्शन हुआ। हेरिटेज फ्लाइट का हवाई प्रदर्शन भारतीय वायु सेना के गौरवशाली इतिहास के प्रति एक सच्ची श्रद्धांजलि और राष्ट्र के प्रति उसकी निरंतर सेवा का उत्सव था। वायु सेना दिवस पर होने वाला पारंपरिक फ्लाइपास्ट इस वर्ष नौ नवम्बर को गुवाहाटी में होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित